सामग्री पर जाएँ

पटाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पटाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ पट ( = समतल)]

१. पाटने का काम करना । गड़्ढे आदि को भरकर आसपास की जमीन के बराबर कराना ।

२. छत को पीटकर बराबर कराना ।

३. पाटन बनवाना छत बनवाना । जैसे, कोठा पटाना ।

४. ऋण चुका देना । अदा कर देना । जैसे,—मैंने उनका सब पावना पटा दिया ।

५. बेचनेवाले को किसी मूल्य पर सौदा देने के लिये राजी कर लेना । मूल्य तै कर लेना । जैसे, सौदा पटाना †

६. सींचना । जल से सिंचित करना । जैसे, खेत पटाना ।

पटाना ^२ क्रि अ॰ शांत होकर बैठना । चुपचाप बैठना ।