पट्टीदार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पट्टीदार संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पट्टी + फ़ा॰ दार]
१. वह व्यक्ति जिसका किसी संपत्ति में हिस्सा हो । वह जो किसी संपत्ति के अंश का स्वामी हो । हिस्सेदार ।
२. पट्टीदारी के मालिकों में से एक । संयुक्त संपत्ति के अंशविशेष का स्वामी ।
३. वह व्यक्ति जिसे किसी संपत्ति में हिस्सा बँटाने का अधिकार हो । हिस्सा बँटाने के लिये झगड़ा करने का अधिकार रखनेवाला ।
४. वह व्यक्ति जो किसी विषय में दूसरे के बराबर अधिकार रखता हो । वह व्यक्ति जिसकी राय की उपेक्षा न की जा सकती हो । बराबर का अधिकारी । समान अधिकारयुक्त । जैसे,—क्या आप कोई मेरे पट्टीदार हैं कि जो मैं करूँ वह आप भी करें ।