पठार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पठार ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक पहाड़ी जाति ।

पठार ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रस्तार] ऊँचा और लंबा चौड़ा मैदान जिसके नीचे का भाग ढालवाँ होता है । उ॰—तिसरा भाग दक्षिण का पठार कहलाता है । यहाँ पुराने समय से ही विभिन्न शासक राज्य करते थे ।—पू॰ म॰ भा॰, पृ॰ ६ ।