पड़ोस

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पड़ोस संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रतिवेश या प्रतिवास, प्रा॰ पडिवेस, पडिवास]

१. किसी के घर के आसपास के घर । किसी के घर के समीप के घर । प्रतिवेश । यौ॰—पास पड़ोस = आसपास । समीपवर्ती स्थान । मुहा॰—पड़ोस करना = पड़ोस में बसना । पड़ोसी होना । जैसे,— पड़ोस तो मैंने आपका किया है, माँगने किससे जाऊँ ।

२. किसी स्थान के आसपास के स्थान । किसी स्थान के समीपवर्ती स्थान । जैसे,—घर के पड़ोस में चमार बसते हैं ।