पढ़ाई
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
हिन्दी[सम्पादन]
प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]
शब्दसागर[सम्पादन]
पढ़ाई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पढ़ना + आई (प्रत्य॰)]
१. पढ़ने का काम । विद्याभ्यास । अध्ययन । पठन ।
२. पढ़ने का भाव । जैसे,—तुम्हारी पढ़ाई हमको तो ऐसी ही वैसी मालूम होती है ।
३. वह धन जो पढ़ने के बदले में दिया जाय ।
पढ़ाई ^२ संज्ञा स्त्रीं [हिं॰ पढ़ाना + आई (प्रत्य॰)]
१. पढ़ाने का काम । ओध्यापन । पाठन । पढ़ौनी ।
२. पढ़ाने का भाव ।
३. पढ़ाने का ढंग । अध्यापनशौली । जैसे,—अमुक स्कूल की पढ़ाई बहुत अच्छी है ।
४. वह धन जो पढ़ाने के बदले में दिया जाय ।