पणव

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पणव संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. छोटा नगाड़ा ।

२. छोटा ढोल । ढोलकी । उ॰—शंख भेरी पणव मुरज ढक्का बाद धनित घंटा नाद बीच बिच गुंजरत ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ६०५ ।

३. एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में एक मगण एक नगण, एक यगण ओर अंत में एक गुरु होता है । प्रत्येक चरण में १६, १६ मात्राएँ होने के कारण यह चोपाई के भी अंतर्गत आता है । उ॰—मानौ योग कथित तैं मोरा । जीतोगे अर्जुन जी कोरा ।