सामग्री पर जाएँ

पतर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पतर पु † वि॰ [सं॰ पत्र]

१. पतला । कृश ।

२. पत्ता । पर्ण । उ॰—पेट पतर जनु चंदन लावा । कुंकुँह केसर बरन सुहावा ।—जायसी (शब्द॰) । (ख) घड़ा ज्यों नीर का फुटा । पतर जैसे डार से टूटा ।—कबीर मं॰, पृ॰ १७३ ।

३. पत्तल । पनवारा ।