सामग्री पर जाएँ

पत्ती

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पत्ती ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पत्तिन्]

१. पैदल चलनेवाला व्यक्ति । पैदल यात्री ।

२. पदाति सैनिक । पैदल सिपाही । प्यादा [को॰] ।

पत्ती ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पत्ता + ई (प्रत्य॰) अल्पार्थक]

१. छोटा पत्ता ।

२. भाग । हिस्सा । साझे का अंश । जैसे,—इस दुकान में मेरी भी एक पत्ती है । यौ॰—पत्तीदार = साझीदार । हिस्सेदार ।

३. फूल की पँखड़ी । दल ।

४. भाँग ।

५. पत्ती के आकार की लकड़ी, धातु आदि का कटा हुआ कोई टुकड़ा जो प्रायः किसी स्थान में जड़ने, लगाने या लटकाने आदि के काम में आता है । पट्टी ।

६. दाढ़ी बनाने के काम प्रयुक्त होनेवाला लोहे का छोटा धारदार पत्तर जिसे अंग्रेजी में ब्लेड कहते हैं ।

पत्ती ^३ संज्ञा पुं॰ [?] राजपूतों की एक जाति । उ॰— पत्ती औ पँचनान बघेले । अगरवार चौहान चँदेले ।—जायसी (शब्द॰) ।