सामग्री पर जाएँ

पथ्य

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पथ्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. चिकित्सा के कार्य अथवा रोगी के लिये हितकर वस्तु, विशेषतः आहार । वह हलका और जल्दी पचनेवाला खाना जो रोगी के लिये लाभदायक हो । उपयुक्त आहार । उचित आहार । उ॰— करिकै पथ्य विरोध इक रोगी त्यागत प्रान ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ २२७ । क्रि॰ प्र॰—देना —लेना । मुहा॰—पथ्य से रहना = संयम से रहना । परहेज से रहना ।

२. सेंधा नमक ।

३. छोटी हड़ का पेड़ ।

४. हित । मंगल । कल्याण ।

पथ्य ^२ वि॰ हितकर । अनुकूल । उचित । उ॰— कौशल्या धरि धीरजु कहई । पूत पथ्य गुरु आयेसु अहई ।—मानस, २ । १७६ ।