पद्मनाभ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पद्मनाभ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शत्रु के फेंके हुए अस्त्र को निष्फल करने का एक मंत्र या युक्ति ।

२. विष्णु ।

३. धृतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम ।

४. जैनों के अनुसार भावी उत्सर्पिणी के पहले अर्हत का नाम ।

५. महादेव । शिव (को॰) ।

६. एक नाग (को॰) ।