परखना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]परखना ^१ क्रि॰ स॰ [स॰ परीक्षण, प्रा॰ परीक्खण]
१. गुणदीष स्थिर करने के लिये अच्छी तरह देखना भालना । परीक्षा करना । जाँच करना । जैसे, रत्न परखना, सोना, परखना । संयो॰ क्रि॰—देना ।—लेना ।
२. अच्छी तरह देख भालकर गुणदोष का पता लगाना । भला और बुरा पहचानना । कोन वस्तु कैसी है यह ताड़ना । जैसे,—मैं देखते ही परख लेता हूँ कि कौन कैसा है ।
परखना ^२ क्रि॰ स॰ [सं॰ पर + इक्षण, हिं॰ परेखना] प्रतीक्षा करना । इंतजार करना । आसरा देखना ।