परगना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]परगना संज्ञा पुं॰ [फा़॰ । मि॰ सं॰ परिगण( = धर)] एक भू- भाग जिसके अंतर्गत बहुत से ग्राम हों । जमीन का वह हिस्सा जिसमें कई गाँब हों । विशेष—आजकल एक तहसील के अंतर्गत कई परगने होते हैं । बड़े परगते कई टप्पों में बँटे होते हैं । यौ॰—परगनाधिश । परगनाइकिम = परगनेकी देखभाल करनेवाला प्रधान अधिकारी । परगनेदार = परगने का अधिकारी ।