परचा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]परचा ^१ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ परचह्]
१. कागज का टुकड़ा । चिट । कागज । पत्र ।
२. पुरजा । खत । रुक्का । चिट्ठी ।
३. परीक्षा में आनेवाला प्रश्नपत्र । जैसे,—इम्तहान में हिसाब का परचा बिगड़ गया ।
परचा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ परिचय]
१. परिचय । जानकारी । उ॰— कहा हाल तेरो दास का निस दिन दुख मैं जोय । पिव सेती परचो नहीं बिरह सतावै मोय ।—दरिया॰ बानी, पृ॰ ९३ । मुहा॰—परचा देना = ऐसा लक्षण या चिह्न बताना जिससे लोग जान जायँ । नाम ग्राम बताना ।
२. परख । परीक्षा । जाँच ।
३. प्रमाण । सबूत । मुहा॰—परचा माँगना । (१) प्रमाण या सबूत देने के लिये कहना । (२) किसी देवी देवता से अपनी शक्ति दिखाने को कहना । (ओझा) ।
परचा ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] जगन्नाथ जी के मंदिर का बह प्रधान पुजारी जो मंदिर की आमदनी और खर्च का प्रबंध करता और पूजासेवा आदि की देखरेख रखता है ।