सामग्री पर जाएँ

परतंत्र

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

परतंत्र ^१ वि॰ [सं॰ परतन्त्र] पराधीन । परवश ।

परतंत्र ^२ संज्ञा पुं॰

१. उत्तम शास्त्र ।

२. उत्तम वस्त्र ।

परतंत्र द्वैधीभाव संज्ञा पुं॰ [सं॰ परतन्त्र द्वैधीभाव] कामंदक के अनुसार दो प्रबल और परस्पर विरोधी राज्यों के बीच में रहकर और किसी एक राज्य से कुछ धन या वार्षिक वृत्ति पाकर दोनों में मेल बनाए रखना जैसे, युरोपीय महायुद्ध के पहले अफगानिस्तान की स्थिति परतंत्र द्वैधीभाव की थी, पर युद्ध के पीछे अब स्वतंत्र द्वैध भाव की स्थिति है ।