सामग्री पर जाएँ

परला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

परला वि॰ [सं॰ पर ( = उधर का, दूसरा) + ला (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ परली] उस ओर का । दूसरी तरफ का । उरला का उलटा । उ॰—आँगन के सामने कमरे के परली ओर बरामदे से झाँककर मिसेज शुक्ला ने उत्तर दिया ।—अभिशप्त, पृ॰ २१ । मुहा॰—परले दरजे का = दे॰ 'परले सिरे का' । परले सिरे का = हद दरजे का । अत्यंत । बहुत अधिक । परले पार होना = (१) अंत तक पहुँचना । बहुत दूर तक जाना । (२) समाप्त होना ।