सामग्री पर जाएँ

परस

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

परस ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्पर्श] छूना । छूने की क्रिया या भाव । स्पर्श । उ॰—दरस परस मंजन अरु पाना । हरै पाप कह वेद पुराना ।—तुलसी (शब्द॰) ।

परस ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ परश] पारस पत्थर । स्पर्श मणि । उ॰— उ॰—गुंजा ग्रहै परस मनि खोई ।—मानस, ७ ।४४ । यौ॰—परसपखान । परसमनि ।

परस ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ परशु, हिं॰ फरसा] फरसा । परशु । जैसे, परसधर, परसराम ।