सामग्री पर जाएँ

पराभव

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पराभव संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पराजय । हार । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।

२. तिरस्कार । मानध्वंस ।

३. विनाश ।

४. वैश्य युग के अंतर्गत पाँचवा वर्ष । विशेष—बृहत्संहिता के अनुसार इस वर्ष अग्नि, शस्त्र पीड़ा, रोग, आदि होते हैं और गो ब्राह्मण को विशेष भय होता है ।