पराशर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पराशर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक गोत्रकार ऋषि जो पुराणानुसार वसिष्ठ और शक्ति के पुत्र थे । विशेष—इनके पिता का देहांत इनके जन्म के पूर्व हो चुका था अतः इनका पालन पोषण इनके पितामह वसिष्ठ जी ने किया था । यही व्यास कृष्ण द्वैपायन के पिता थे ।

२. चरक संहिता के अनुसार आयुर्वेद के एक आचार्य का नाम ।

३. एक प्रसिद्ध स्मृतिकार । इनकी स्मृति पराशर स्मृति के नाम से प्रख्यात है और कलियुग के लिये प्रमाणभूत मानी जाती है ।

४. एक नाम का नाम ।

५. ज्योतिष शास्त्र के एक आचार्य जिनकी रची पराशरी संहिता है ।

६. गृह्य सूत्रों में से एक ।