परिकलित

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

परिकलित ^१ वि॰ [सं॰] आकलित । भूषित । अलंकृत । उ॰—जब तक काव्य-भावना-परिकलित सहृदय सामाजिक का हृदय स्वाभिमान की वासना से वासित नहीं होगा तब तक भाव भाव मात्र रह जाएगा ।—संपूर्णा॰ अभि॰ ग्रं॰, पृ॰ ३११ ।

परिकलित ^२ संज्ञा पुं॰ अनुमान । आकलन [को॰] ।