परिचर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

परिचर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सेवक । खिदमतगार । टहलुआ ।

२. रोगी की सेवा करनेवाला । शुश्रूषाकारी ।

३. वह सैनिक जो रथ पर शत्रु के प्रहार से उसकी रक्षा करने के लिये बैठाया जाता था ।

४. दंडनायक । सेनापति । परिधिस्थ ।

५. अंग- रक्षक सैनिक (को॰) ।

६. आदर । अभ्यर्थना । सत्कार (को॰) ।

परिचर ^२ वि॰ भ्मणशील । चल । गतिशील [को॰] ।