परिचालन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

परिचालन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ परिचालित]

१. चलाना । चलने के लिये प्रेरित करना । चलने में लगाना ।

२. कार्य का निर्वाह करना । कार्यक्रम को जारी रखना । जैसे,—इस पत्र का परिचालन उन्होंने बड़ी ही उत्तमता के साथ किया ।

३. हिलाना । गति देना । हरकत देना ।