सामग्री पर जाएँ

परिजन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

परिजन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. परिवार । आश्रित या पोष्य वर्ग । वे लोग जो अपने भरण पोषण के लिये किसी एक व्यक्ति पर अवलंबित हों; जैसे, स्त्री, पुत्र सेवक आदि ।

२. सदा साथ रहनेवाले सेवक । अनुचरवर्ग ।