परितोष

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

परितोष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. संतोष । तृप्ति । उ॰—ब्रजप्रसाद को पूरन पोष । रसबस लह्यो प्रान परितोष ।—घनानंद,पृ॰ ३०९ ।

२. प्रसन्नता । खुशी । वह प्रसन्नता जो किसी विशेष अभिलाषा या इच्छा के होने से उत्पन्न हो ।