परिमित

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

परिमित वि॰ [सं॰]

१. जिसका परिमाण हो या ज्ञात हो । जिसकी नाप तोल की गई हो या मालुम हो । सीमा, संख्या आदि से बद्ध । नपा तला हुआ ।

२. न अधिक न कम । जितने की आवश्यकता हो उतना ही । हिसाब या अंदाज से । उचित मात्रा या परिमाण में । जैसे,—वे सदा परिमित भोजन करते हैं ।

३. कम । थोडा । अल्प । जैसे,—उनका वैद्यक ज्ञान बहुत ही परिमित है ।