सामग्री पर जाएँ

परिशुद्ध

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

परिशुद्ध वि॰ [सं॰]

१. पूर्णतः शुद्ध । विशुद्ध । निर्मल । निर्दोष । उ॰—इस प्रकार अपने जीवन को परिशुद्ध बनाकर उसने जनता के जीवन में से हिंसा के दोष को मिटाने का निश्चय किया ।—संपूर्णा॰ अभि॰ ग्रं॰, पृ॰ २५ ।

२. मुक्त । छूटा हुआ । बरी किया हुआ (को॰) ।

३. जो चुका दिया गया हो । चुकता किया हुआ (को॰) ।