परिश्रम
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]परिश्रम संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. उद्यम । आयास । श्रम । क्लेश । मेहनत । मशक्कत ।
२. थकावट । श्रांति । माँदगी ।
परिश्रम का विलोम शब्द
[सम्पादन]परिश्रम का विलोम शब्द आलस्य होता है।
परिश्रम का अर्थ है “कड़ी मेहनत या प्रयास।”
आलस्य का अर्थ है “काम करने या प्रयास करने की अनिच्छा।”