परिसर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

परिसर ^१ वि॰ [सं॰] मिला हुआ । जुड़ा या लगा हुआ ।

परिसर ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किसी स्थान के आस पास की भूमि । किसी घर के निकट का खुला मैदान । प्रांतभूमि । नदी या पहाड़ के आस पास की भूमि ।

२. मृत्यु ।

३. विधि ।

४. शिरा या नाड़ी ।

५. अवसर । स्थिति । मौका (को॰) ।

६. एक देवता (को॰) ।

७. विस्तार । व्यास (को॰) ।