सामग्री पर जाएँ

परुष्णी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

परुष्णी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] रावी नदी का वैदिककालीन नाम । उ॰—मंत्रों में पंजाब की पाँचों नदियों का उल्लेख बार बार किया है—वितस्ता अर्थात् झेलम, असिक्नी अर्थात् चिनाब, परुष्णी अर्थात् रावी, वियाश अर्थात् व्यास और शुतुद्री अर्थात् सतलज ।—हिंदु॰ सभ्यता, पृ॰ ३१ ।