परेशान
दिखावट
किसी बात से व्याकुल या परेशान होना। जब किसी कार्य में करते समय कोई परेशान करे या कार्य करने न दे या उसमें कुछ कठिनाई पैदा कर दे।
उदाहरण
- तुम आज कल बहुत परेशान रहते हो।
- आज कार्यालय में बहुत परेशान हो गया था।
- तुम्हारे कारण में परेशान हो जाता हूँ।
- इतनी सारी परेशानियाँ हैं।
- तुम अपनी परेशानी कैसे हल करते हो?
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
परेशान वि॰ [फा॰] [संज्ञा परेशानी] दुःख या संताप के कारण व्यग्र । व्याकुल । उद्विग्न ।