सामग्री पर जाएँ

पर्जन्य

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पर्जन्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बादल । मेघ ।

२. विष्णु ।

३. इंद्र ।

४. सूर्य (को॰) ।

५. मेघगर्जन (को॰) ।

६०. वर्षा (को॰) ।

७. कश्यप ऋषि की स्त्री के एक पुत्र का नाम जिसकी गिनती गंधर्वों में होती है । यौ॰— पर्जन्यपत्नी = जिसका पति पर्जन्य हो । शाची । पर्जन्य- सूक्त = ऋग्वेदोक्त एक सूक्त जिसमें पर्जन्य का वर्णन है ।