पर्यक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पर्यक संज्ञा पुं॰ [सं॰ पर्यङ्क]

१. पलँग ।

२. शिविका । पालकी (को॰) ।

३. योग का एक आसन ।

४. एक प्रकार का वीरा- सन ।

५. नर्मदा नदी का उत्तर और के एक पर्वत का नाम जो विंध्य पर्वत का पुत्र माना जाता है ।