सामग्री पर जाएँ

पर्युषित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पर्युषित वि॰ [सं॰]

१. एक दिन पहले का । जो ताजा न हो । बासी (फूल या भोजन के लिये) ।

२. नीरस । विरस (को॰) ।

३. मूर्ख । अज । मृढ़ (को॰) ।

४. व्यर्थ । निरर्थक । निःसार (को॰) । यौ॰— पर्युषितभोजी = पर्युषित भोजन करनेवाला । बासी या नीरस अन्न खानेवाला । पर्युषितवाक्य = शब्द या वाक्य जो अनियत या शिथिल हो ।