पलस्तर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पलस्तर संज्ञा पुं॰ [अं॰ प्लास्टर मि॰ सं॰ पल (= कीचड़ या गिलावा) + स्तर (= तह)] मिट्टी, चूने आदि के गारे का लेप जो दीवार आदि पर उसे बराबर सीधी और सुड़ौल करने के लिये किया जाता है । क्रि॰ प्र॰—करना । मुहा॰—पलस्तर ढीला करना = (१) तंग करना । नसें ढीली कर देना । (२) गिलावा को अधिक पतला कर देना । पलस्तर बिगड़ना या बिगड़ जाना = दे॰ 'पलस्तर ढीला होना । पलस्तर बिगाड़ना या बिगाड़ देना' = दे॰ 'पलस्तर ढीला करना' । पलस्तर ढीला होना = तंग होना । नसें ढीली हो जाना ।