सामग्री पर जाएँ

पलित

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पलित ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ पलिता]

२. वृद्ध । बुड्ढा ।

२. पका हुआ (केश) । सफेद (बाल) । उ॰—पलित वृद्ध के शीश पर सो तो पलित न पेख । गई जवानी भजन विन बानी परी विशेष ।—राम॰ धर्म॰, पृ॰ ७७ ।

पलित ^२ संज्ञा पुं॰

१. सिर के बालों का उजला होना । बाल पकना ।

२. वैद्यक के अनुसार एक क्षुद्र रोग जिसमें क्रोध, शोक और श्रम के कारण शारीरिक अग्नि और पित्त सिर पर पहुँचकर वहाँ के बालों को वृद्ध होने के पहले उजला कर देते हैं ।

३. शैलज । भूरि छरीला ।

४. ताप । गरमी ।

५. कर्दम । कीचड़ । ६ । गुग्गुल ।

७. मिर्च ।

८. केश पाश (को॰) ।