पलीद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पलीद ^१ वि॰ [फा॰]

१. अशुचि । अपवित्र । गंदा । मुहा॰—(किसी की) मिट्टी पलीद करना = किसी का सम्मान नष्ट करना । किसी की इज्जत उतारना ।

२. बृणास्पद ।

३. नीच । दुष्ट । उ॰—इस पलीद से बिना छेड़े कब रहा जाता था ।—शिवप्रसाद (शब्द॰) ।

पलीद ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रेत, परेत हिं॰ परीत, पलीत] भूत । प्रेत ।