सामग्री पर जाएँ

पशुधर्म

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पशुधर्म संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पशुओं का सा आचारण । जानवरों का सा व्यवहार । मनुष्य के लिये निद्य व्यवहार । जैसे, स्त्रियों का जिसके पास चाहे उसके पास गमन, पुरुषों का अगम्या आदि का विचार न करना इत्यादि । (मनु॰) ।

२. विधवा का विवाह (को॰) ।