पस

विक्षनरी से

पीछे ।

पस-ए-पर्दा का अर्थ है पर्दे के पीछे ।

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

पस ^१ अव्य [फ़ा॰]

१. इसलिये । अतः । इस कारण ।

२. पीछे । फिर । बाद में (को॰) ।

३. अंततः । आखिरकार (को॰) । यौ॰—पसगैबत । पसपा = पीछे हटा हुआ । हारा हुआ । परा- जित । पसपाई = पीछे हटाना । हार । पराजय । पसोपेश ।

पस ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰] मवाद । पूय । पीप [को॰] ।

पस व पेश संज्ञा पुं [फ़ा॰ पस ओ पेश] दे॰ 'पसोपेश' ।