सामग्री पर जाएँ

पहनाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पहनाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ पहनना] दूसरे को कपड़े, आभूषण आदि धारण कराना । किसी के शरीर पर पहनने की कोई चीज धारण कराना । दूसरे के शरीर पर यथास्थान रखना या ठहराना । जैसे, कुर्ता, अगूँठी, माला, जूता, आदि पहनाना ।