सामग्री पर जाएँ

पहनावा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पहनावा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पहनना]

१. ऊपर पहनने के मुख्य मुख्य कपड़े । सिले या बिना सिले सब कपड़े जो ऊपर पहने जायँ । परिच्छद । परिधेय । पोशाक ।

२. सिर से पैर तक के ऊपर पहनने के सब कपड़े । पाँचो कपड़े । सिरोपाव ।

३. विशेष अवस्था, स्थान अथवा समाज में ऊपर पहने जानेवाले कपड़े । वे कपड़े जो किसी खास अवसर पर देश या समाज में पहने जाते हों । जैसे, दरबारी पहनावा, फौजी पहनावा, ब्याह का पहनावा, काबुलियों का पहनावा, चीनियों का पहनावा, आदि ।

४. कपड़े पहनने का ढंग या चोल । रुचि अथवा रीति की भिन्नता के कारण विशेष देश या समाज के पहनावे की विशेषता ।