सामग्री पर जाएँ

पहरी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पहरी संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रहरी]

१. पहरेदार

२. चौकीदार । रक्षक । पहरा देनेवाला ।

२. एक जाति जिसका काम पहरा देना होता था । विशेष—आजकल इस जाति के लोग विविध व्यवसाय और कामधंधे में लगे हैं । परंतु प्राचीन समय में इस जाति के लोग विशेषतः पहरा देने का ही काम करते थे । गाँव में रहनेवाले पहरी अबतक अधिकतर चौकीदार ही होते हैं । वे लोग सूअर भी पालते हैं । प्रायः चतुर्वर्ण के हिंदू इनका स्पर्श किया हुआ जल नहीं पीते ।