पहले
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पहले अव्य॰ [हिं॰ पहला]
१. आरंभ में । सर्वप्रथम । आदि में । शरू में । जैसे,—यहाँ आने पर पहले आप किसके यहाँ गए ? यौ॰—पहले पहल ।
२. देशक्रम में प्रथम । स्थिति में पूर्व । जैसे,—उनका मकान मेरे मकान से पहले पड़ता है ।
३. कालक्रम में प्रथम । पूर्व में । आगे । पेश्तर । जैसे—(क) पहले नमकीन खा लो तब मीठा खाना । (ख) यहाँ आने के पहले आप कहाँ रहते थे ?
४. बीते समय में । पूर्वकाल में । गत काल में । अगले जमाने में । जैसे—(क) पहले ऐसी बातें सुनने में भी नहीं आती थीं । (ख) अजी पहले के लोग अब कहाँ हैं ?
पहले पहल अव्य॰ [हिं॰ पहले] पहली बार । सबसे पहले । सर्वपूर्व । सर्वप्रथम । औवल या पहली मरतबा । जैसे,—जब मैंने पहले पहल आपके दर्शन किए थे तबसे आप बहुत कुछ बदल गए हैं ।