पाँचा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पाँच + आ (प्रत्य॰)] किसानों का एक औजार जिससे वे भूसा, घास इत्यादि समेटते या हटाते हैं । इसमें चार दाँते और एक बेंट होता है इसी से इसे पाँचा कहते हैं । पचंगुरा ।