सामग्री पर जाएँ

पांडुरंग

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पांडुरंग संज्ञा पुं॰ [सं॰ पाण्डुरङ्ग]

१. एक प्रकार का साग जो वैद्यक के अनुसार तिक्त और लघु तथा कृमि, श्लेष्मा और कफ का नाश करनेवाला माना जाता है ।

२. पुराणानुसार विष्णु का एक अवतार ।