सामग्री पर जाएँ

पाउंड

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पाउंड संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. सोने का एक अंग्रेजी सिक्का जो २० शिलिंग का होता है और पहले १५) का माना जाता था, फिर १०) का, परंतु अब १३) का ही माना जाता है । इसका भाव घटता बढ़ता रहता है । अब इसका प्रचलन नहीं है । कागज का ही पौंड नोट चलता है ।

२. एक अंग्रेजी तौल जो लगभग ७ छटाँक के होती है ।