पाउडर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पाउडर संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. कोई वस्तु जो पीसकर धूल के समान कर दी गई हो । चूर्ण । बुकनी ।

२. एक प्रकार का विलायती बना हुआ मसाला या चूर्ण जो प्रायः स्त्रियाँ और नाटक के पात्र अपने चेहरे पर रंगत बदलने और शोभा बढ़ाने के लिये लगाते हैं ।