पाख

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पाख ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पक्ष, प्रा॰ पक्ख]

१. महीने का आधा । पंद्रह दिन । पखवाड़ा ।

२. मकान की चौड़ाई की दीवारों के वे भाग जो ठाठ के सुभीते के लिये लंबाई की दीवारों से त्रिकोण के आकार में अधिक ऊँचे किए जाते हैं और जिनपर लकड़ी का वह लंबा मोटा और मजबूत लट्ठा रखा जाता है जिसको 'बडे़र' कहते हैं । कच्चे मकानों में प्रायः और पक्के में भी कभी कभी पाख बनाए जाते हैं । इनसे ठाठ को ढालू करने में सहायता होती है । पाख के सबसे ऊँचे भाग पर बडे़र रखी जाती है जिसपर सारे ठाठ और खपरैलों का भार होता है । पाख का आकार इस प्रकार का होता है—

पाख † ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पक्ष, प्रा॰ पक्ख] पक्षी का पंख । डैना । पर ।