सामग्री पर जाएँ

पागलपन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पागलपन संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पागल + पन (प्रत्य॰)] वह भीषण मानसिक रोग जिससे मनुष्य की बुद्धि और इच्छाशक्ति आदि में अनेक प्रकार के विकार होते हैं । उन्माद । बावलापन । विक्षिप्तता । चित्तविभ्रम । विशेषश—दे॰ 'उन्माद' ।

२. मुर्खता । बेवकुफी ।