पाञ्चाल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पांचाल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पाञ्चाल]
१. बढई, नाई, जुलाहा, धोबी और चमार इन पाँचों का समुदाय ।
२. भारत के पश्चि- मोत्तर का एक देश । विशेष— दे॰ 'पंचाल' ।
३. — पांचाल का नरेश ।
पांचाल ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ पांचाली]
१. पांचाल देश का रहनेवाला ।
२. पांचाल देश संबंधी ।