पाटक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. स्वरवाद्य । २. गाँव का आधा अथवा कोई भाग । ३. तट । किनारा । ४. पासा । ५. मूलधन का अपचय वा हानि (को॰) । ६. तट पर जाने के लिये निर्मित सीढी़ या सोपान (को॰) ।
पाटक ^२ वि॰ [सं॰] विभाग करनेवाला । चीने या फाड़नेवाला [को॰] ।