पाटना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पाटना क्रि॰ स॰ [हिं॰ पाट]
१. किसी नीचे स्थान को उसके आस पास के धरातल के बराबर कर देना । किसी गहराई को मिट्टी, कुड़े आदि से भर देना ।
२. किसी चीज की रेल पेल कर देना । ढेर लगा देना । उ॰—नाटक नाट्य धार दो दीवारों के बीच या किसी गहरे स्थान के आर पार धरन, लकड़ी के बल्ले आदि बिछाकर आधार बनाना । छत बनाना ।
४. तृप्त करना । सींचना ।
५. पूर्ण करना । निबाह करना । उ॰—जमुना घाटनि गहबर बाटनि । पटुता पाज पैजपन पाटनि । —घनानंद॰, पृ॰ २५९ ।